Publish . Friday 31 August 2018 ”
सिंगरौली की आवाज़ न्यूज “Dinesh Tiwari
मध्य प्रदेश-
कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ का सिंगरौली देवसर कार्यक्रम हुआ रद्द
सही समय से कमलनाथ भोपाल से जबलपुर तक आये थे तभी जबलपुर के आगे मौसम खराब होने के कारण जबलपुर से हेलिकॉप्टर नही भर पाई उड़ान
सत्ता बदलो’ कार्यक्रम में शामिल होने सिंगरौली के देवसर आने वाले थे
देवसर के हाइस्कूल मैदान में आयोजित था कार्यक्रम
सिंगरौली तथा आस पास के जिलों से हजारों की संख्या में कांग्रेसियों का और कई दिग्गज कांग्रेसी नेताओं का हुआ था आगमन
इंद्रजीत पटेल. सुन्दरलाल. राजेंद्र मिश्रा समेत कई नेता
कांग्रेस के सभी नेता पहुँचे थे
सुबह से लोग प्रदेश के नेता को कर रहे थे इंतजार