सिंगरौली की आवाज वेबडेस्क। एनसीएल के गोरबी में ओबी हटाने का कार्य कर रही बीजीआर माईनिंग इन्फ्रा लिमिटेड के खिलाफ आज श्रमिकों ने हड़ताल किया है उनकी मांग है कि 4 सितंबर 2018 से बढा हुआ वेतन 847 रूपये प्रतिदिन दिया जाए साथ ही 4 महीने के एरियर्स का भी कंपनी भुगतान करे उनका कहना है कि कंपनी द्वारा वर्ष 2015 से 8.33 प्रतिशत की दर से बोनस का भुगतान करना था लेकिन कंपनी मात्र 5 से 6 हजार ही बोनस के रूप में भुगतान की है इसके अलावा श्रमिकों ने मांग की है कि बीजीआर कंपनी ने वर्ष 2015 से आज तक मेडिकल भत्ता और पेड हालिडे नहीं दिया है जिसे तत्काल दिया जाए इसके अलावा कार्य समाप्त होने के उपरांत कम्पनसेशन राशि की भी श्रमिकों ने मांग की है. श्रमिकों का कहना है कि उन्होने बीजीआर माइनिंग इन्फ्रा लिमिटेड ब्लाक बी गोरबी के प्रोजेक्ट मैनेजर नवीन रेड्डी से निवेदन किया भी कई बार कर चुके है लेकिन उनके द्वारा कोई संतोषजनक कार्यवाई नहीं की गई बताया गया था कि दिसंबर 2018 में ही पेमेंट में जोड कर राशि का भुगतान कर दिया जाएगा लेकिन आज तक श्रमिकों के खाते में वो रकम नहीं पहुंच पाई यही कारण है कि आज फिर से श्रमिक अपनी मांगों को लेकर कंपनी के गेट के सामने हड़ताल करने पहुंचे हैं।