आप पढ़ रहे हैं सिगरौली का नंबर वन न्यूज वेब पोर्टल
( सिंगरौली की आवाज न्यूज 04-06-18) अतुल दुबे/ दिनेश तिवारी
कांग्रेस के न्याय यात्रा के बाद भाजपा का विकास यात्रा सिंगरौली पहुँचा जहां सतना सांसद गणेश सिंह ने केंद्र सरकार की एक एक कर 4 साल की उपलब्धियाँ गिनाई इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के न्याय यात्रा पर सवाल उठाया। सतना सांसद गणेश सिंह ने एनटीपीसी के सूर्या भवन में प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की उन्होंने कहा कि 13 करोड़ से ज्यादा किसानों का स्वाइल हेल्थ कार्ड बनाये हैं,सरकार ज़ीरो प्रतिशत पर किसानों को कर्ज दे रही है, और कांग्रेस न्याय यात्रा कर रही है उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस किस बात की न्याय यात्रा कर रही है मंदसोर की घटना से ये साबित हो गया कि इसके पीछे किसकी साजिश थी सांसद ने सिंगरौली में आये नेता प्रतिपक्ष के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भावान्तर से कोई किसान भवर में नहीं है बल्कि किसान को सूखे के समय सरकार भरपाई कर रही है देश मे गेहूं खरीदी 1750 रुपये है लेकिन मध्यप्रदेश सरकार 2 हजार प्रति क्विंटल की दर से किसानों से गेहूं खरीद रही इसमे कौन सी भ्रम की स्थिति है सांसद ने किसानों की आत्महत्या के सवाल पर कहा कि कारणों का पता लगाके सुधार करना सरकार की जिम्मेदारी है।
सिंगरौली के पिछड़ेपन पर क्या कहा सतना सांसद गणेश सिंह ने
सांसद ने नीति आयोग द्वारा जारी उस रिपोर्ट का भी जवाब दिया जिसमें सिंगरौली देशभर में पिछड़ेपन में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने माना कि सिंगरौली के गांवों में विकास कम हुआ है उन्होंने कहा कि सिंगरौली सबसे ज्यादा रेवेन्यू देने वाले जिलों में से है फिर भी विकास की रफ्तार धीमी है। संसद ने कहा कि सिंगरौली के लोगों का हक मिलेगा अगर उनका हक नही देना होता तो प्रधानमंत्री चिन्हित न करते।