
सिंगरौली की आवाज – आम आदमी पार्टी ने आज एनटीपीसी विन्ध्यनगर का चूल्हा गेट खुलवाने के लिए कलेक्टर राजीव रंजन मीऩा से एनटीपीसी विन्ध्याचल स्थिति चुल्हा गेट खोलने की मांग की है ज्ञापन पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष रानी अग्रवाल सिंगरौली जिला अध्यक्ष राजेश सोनी ने एनटीपीसी विन्ध्यनगर का चूल्हा गेट एवं पिपरलाल बस्ती का गेट खुलवाने के लिए जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में गेट बंद होने के कारण हो रही समस्याओं का जिक्र है जिसमें नवजीवन विहार विस्थापितो को दूध एवं सब्जी प्लांट के अंदर सप्लाई करने में परेशानी होती है इसके अलावा शासकीय एवं प्राइवेट स्कूलों के सभी छात्रों को आने जाने में काफी दूर पड़ता है जिससे काफी परेशानिया हो रही हैं,चूल्हा गेट के सामने जो भी दुकाने खुली हुई थी उन दुकानों में गेट बंद होने के कारण काफी मंदी आयी है जिससे वो दुकाने बंद होने के स्थिति आगयी है , नवजीवन विहार के गरीब वर्ग जो की झाड़ू पोछा का करने वाली हैं उनको काफी परेशानी हो रही है, दूसरा पिपरलाल एवं नेहरू अस्पताल के तरफ जाने वाले रास्ते का गेट भी बंद है जिसके कारण विन्ध्यनगर अस्पताल से नेहरू अस्पताल के लिए रेफर मरीजों को 6 किलोमीटर दूर रास्ते को तय करके जाना पड़ता जबकि इमरजेंसी केस में ही किसी मरीज को रेफर किया जाता है,और गेट खुलने से मरीजों को काफी सुविधा मिलती है साथ मे, जो वर्कर जयंत से विन्ध्यनगर प्लान्ट में काम करने वाले मजदूरों को 6 किलोमीटर तक कि दूरी अलग से तय करना पड़ता है।इसलिए एनटीपीसी विन्ध्यनगर के दोनों गेट तत्काल खोले जाएं ताकि विस्थापित एवं मजदूरों को सुविधा मिल सके यदि एनटीपीसी विन्ध्यनगर का गेट समय सीमा पर नही खोला जाता है तो आम आदमी पार्टी जिला सिंगरौली के द्वारा एनटीपीसी के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन एवं घेराव करने के लिए बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने में जिला सचिव दिलीप मिश्रा महिला जिलाध्यक्ष अनिता सिंह बैस, ज्योति वर्मा उपस्थित रहे।
You may also like
-
सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय सीमा में करें- कलेक्टर’’
-
रिलायंस कोल माइंस प्रबंधन पर भूस्वामी ने फिर कब्जे का लगाया आरोप
-
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड से 290 प्रभावितों ने कलेक्टर को दिया आवेदन
-
मेंढौली विस्थापन; प्रभावितों ने बाइक रैली निकालकर एनसीएल प्रबंधन का किया विरोध
-
धान उपार्जन केन्द्रो मे आवश्यकता अनुसार बारदाना अनिवार्य रूप से उपलंब्ध रहेः-कलेक्टर