ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के गढ़ में बीजेपी (BJP) को फतह मिली है. उपचुनाव (By-election) 2020 में ग्वालियर (Gwalior) से बीजेपी के प्रत्याशी प्रद्युम सिंह तोमर (Pradyum Singh Tomar) ने जीत हासिल कर ली है. प्रद्युम सिंह ने कांग्रेस के सुनील शर्मा को हराया है. इस सीट को सिंधिया की साख की सीट मानी जा रही थी. साल 2018 के मुख्य चुनाव में प्रद्युम सिंह तोमर को जीत मिली थी, लेकिन तब उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था.
साल 2018 के चुनाव में कुल 2.89 लाख मतदाता इस विधानसभा क्षेत्र में थे. इनमें से 61.51 प्रतिशत ने मतदान किया. जीत का अंतर 21044 वोटों का था. यहां उपचुनाव मुद्दों से ज्यादा व्यक्तिगत और जातिगत तौर पर हुआ. कांग्रेस में तोमर और शर्मा दोनों एक ही सीट से दावेदार रहे हैं. पुरानी प्रतिद्वंद्विता दोनों में पहले से थी.
भाजपा की जीत की वजह
– बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम की छवि जमीनी नेता की है. 2018 में मंत्री बनने के बाद सफाई अभियान चलाया. खुद नालियों में उतरे, सड़कों की सफाई की. इसके अलावा क्षेत्र के लोगों के घरों में जाकर समस्याएं सुनीं और जानी.
– इलाके में गंदे पानी की समस्या, पाइपलाइन की दिक्कत थी. इसे दूर करवाया. पाइपलाइन चेंज करवाया
You may also like
-
उच्च शिक्षा मंत्री दो दिवसीय प्रवास पर आयेंगे सिंगरौली
-
कांग्रेस के बागी नेताओं को नहीं मिलेगा महापौर का टिकट- सीपी शुक्ला
-
सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य ने बातचीत में कहा – आने वाले 3 वर्षों मे दिखेगा काम असर।
-
आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा- पार्टी निकाय चुनाव में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी
-
भू-माफियों, अवैध रेत परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध करें कार्यवाही- कलेक्टर