
रिलायंस मुहेर कोल माइंस पर भूस्वामी ने फिर कंपनी प्रबंधन पर जबर्दस्ती कब्जे का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा है कि रिलायंस कंपनी द्वारा उनकी जमीन पर शनिवार तड़के 4 बजे ही मशीन लगाकर ब्लास्टिंग के द्वारा मिट्टी उठाने लगे जिसकी शिकायत गोरबी चौकी में की गई है दयानंद शिकायतकर्ता भूस्वामी दयानन्द जायसवाल का कहना है कि ये पहला मामला नही है जब रिलायंस कंपनी के द्वारा उनकी जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की गई है इससे पहले बीते अक्टूबर में भी रिलायंस कंपनी उनकी जमीन पर कब्जा करना चाह रहा था तब बाकायदा कब्जे के डर से टेंट लगाकर वहां रहना पड़ा जिसके बाद जिला प्रसाशन के दखल पर मौके पर राजस्व विभाग की टीम को भेजकर जमीन चिन्हित की गई और मामला कोर्ट में चल रहा है दयानंद जायसवाल ने कहा है कि रिलायंस प्रबंधन ने भी स्वीकार किया था कि जबतक कोर्ट से निर्णय नही होता तबतक किसी तरह का विवादित जमीन पर काम नही करेंगे बावजूद इसके रिलायंस कंपनी ने जबर्दस्ती कब्जा करने की कोशिश की है
You may also like
-
विंन्ध्याचल एनटीपीसी का चूल्हा गेट खुलवाने के लिए आप ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
-
सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय सीमा में करें- कलेक्टर’’
-
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड से 290 प्रभावितों ने कलेक्टर को दिया आवेदन
-
मेंढौली विस्थापन; प्रभावितों ने बाइक रैली निकालकर एनसीएल प्रबंधन का किया विरोध
-
धान उपार्जन केन्द्रो मे आवश्यकता अनुसार बारदाना अनिवार्य रूप से उपलंब्ध रहेः-कलेक्टर