बॉलीवुड में एक समय पर मीटू मूवमेंट जबरदस्त चर्चा में रहा था, ये दौर शुरु हुआ था एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने बेबाक बयानों से. जिसके बाद कई एक्ट्रेसेस ने सामने आकर कई बड़ी हस्तियों पर चौंकाने वाले आरोप लगाए थे. वहीं अब तनुश्री दत्ता बॉलीवुड में वापसी (Bollywood Comeback) कर रही हैं. अपने कमबैक का ऐलान सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया है. उन्होंने इससे पहले 15 किलो वजन घटाने के बाद पोस्ट किया था. वहीं तनुश्री दत्ता के अचानक इस ऐलान से सभी हैरान हैं. उन्होंने पोस्ट में अपने लिए फैलाई जा रही अफवाहों पर भी जवाब दिया है
