सिंगरौली की आवाज।
वार्ड क्र.-36 लाल बहादुर शास्त्री पार्षद प्रेमसागर मिश्रा ने एनटीपीसी प्रबंधन को पत्र लिखकर सेमरा बाबा, जयगनर, तेलगवां मटवई, ग्रीन हॉट कॉ लोनी में वाहनोें के ओवर लोडिंग से फैल रहे प्रदू़षण पर रोक लगाने की मांग
एनटीपीसी प्रबंधक की लापरवाही से क्षेत्र में कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
सिंगरौली- 9 सितम्बर– एनटीपीसी विन्ध्याचल के फ्लाईएश परिवहन के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है, शाहपुर स्थित राखड़ डैम से प्रतिदिन सैेकडो भारी वाहन का परिवहन हो रहा है जिसके चलते क्षेत्र में प्रदूषण का माहौल है , प्रदूषण के रोकथाम के लिये जिला कलेक्टर ने हाल ही में आदेश जारी किया था कि ऱाखड परिवहन में लगी गाडियों को नियमानुसार परिवहन किया जायेगा । इसके बावजूद भी क्षेत्र में प्रदू़षण पर लगाम नहीं लग रहा है । क्षेत्र में प्रतिदिन सैेकडो भारी वाहन का परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए किया जा रहा है।
सेमरा बाबा, जयगनर, तेलगवां मुख्य मार्ग पर ओवर लोडिंग से राहगीर, स्कूली बच्चे, एवं क्षेत्र के रहवासि.यों को काफी परेशानी हो रही है ।
पार्षद प्रेमसागर मिश्रा ने एनटीपीसी प्रबंधन को लिखा पत्र
प्रदूषण और लगातार वाहनो के परिवहन के चलते वार्ड क्र0-36 के पार्षद प्रेमसागर मिश्रा ने एनटीपीसी प्रबंधक को पत्र लिखकर वाहनो के मनमानी तरीके से रोकने की मांग की।
उन्होने कहा है कि परिवहन पर तत्काल रोक लगाई जाय क्षेत्र में सेमरा बाबा, जयगनर, तेलगवां में वाहनोें के ओवर लोडिंग से फैल रहे पदूषण की समस्या से क्षेत्रवासियों को काफी जनहानी हो रही है, उन्होने एनटीपीसी प्रबंधन को 12 जुलाई को पत्र लिखकर राखड़ के परिवहन पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन अभी तक एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होने राखड़ परिवहन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की