एनसीएल सिक्योरिटी पर गंभीर आरोप लगे हैं।
कंपनी के कर्मचारियों का आरोप है कि आए दिन परिसर में चोरी की घटनाएं हो रही हैं।

एनसीएल सिक्योरिटी पर गंभीर आरोप लगे हैं।

किसी की बाइक चोरी हो जाती है, किसी वाहन का पेट्रोल निकाल लिया जाता है, तो कभी वाहन का टायर तक गायब कर दिया जाता है।लगातार हो रही इन घटनाओं से परेशान होकर कर्मचारियों ने कंपनी प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी की है।
कर्मचारियों की मांग है कि जल्द से जल्द इन घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाए और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए।
Singrauli ki awaz -सिंगरौली की आवाज
#Singrauli #BreakingNews #SingrauliKiAwazNews #NCL #SikkalKandoi #SecurityIssue #Chori #LocalNews #MadhyaPradesh #SingrauliNews #GroundReport



