सिंगरौली की आवाज।
रेत एवं मिट्टी का अवैध उत्खनन, परिवहन कर रहे हाईवा समेत 8 वाहन जप्त
बैढ़न पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही
सिंगरौली 10 सितम्बर-जिले में अवैध खजिन एवं रेत का परिवहन करने वाले 1 हाईवा तथा 7 टैªक्टर वाहनों को पचखोरा मुख्य मार्ग से को जप्त कर बड़ी कार्यवाही की,कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा एवं उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली सृजन वर्मा के निर्देश में जिले में लगातार हो रहे अवैध खनिज एवं रेत का परिवहन करने वाले वाहनों को जप्त कर बैढ़न पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है, सुबह लगभग 8:15 बजे एमपीईबी रोड़ पचखोरा ओम साई हॉस्पिटल के सामने डम्फर क्रमांक यूपी 64 डी 8355 को खनिज रेत का अनाधिकृत रूप से परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्तकर थाना कोतवाली बैढ़न में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। वहीं सुचना मिलने पर पुन: एमपीईबी रोड़ पचखोरा क्षेत्र का जॉच किया गया। जहाँ लगभग 11:45 बजे कमश: ट्रेक्टर क्रमांक एमपी66 ए1238, एमपी66 ए 3438, बिना नम्बर सोनालिका ट्रेक्टर एवं 2 बिना नम्बर स्वराज ट्रेक्टर कुल 5 ट्रेक्टर-ट्राली को खनिज मिट्टी का अवैध रूप से उत्खनन कर विक्रय के लिए परिवहन करते हुए जिला शिक्षा कार्यालय के पास पचखोरा रोड़ में पाये जाने पर जप्तकर थाना कोतवाली बैढ़न में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया।
कार्यवाही में सैनिक रामाकान्त तिवारी, बृजेन्द्र कुमार पाण्डेय, कृष्ण कुमार योगी एवं गजानन्द कुमार की भूमिका सराहनीय रही।