प्रिंसीपल के सुने घर में चोरों ने बोला बड़ा धावा
प्रिंसीपल के सुने घर से नगद सहित सामान ले गये चोर
सिंगरौली 11 सितम्बर जिले में चोरी का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, चोरों पर लगाम नही लग पा रहा है, रविवार की रात में केन्द्रीय विद्यालय जयन्त में सीडब्लयुएस कांॅलोनी के क्वार्टर नं0-सी 13 में प्राचार्य के सुने घर से चोरों ने नगद सहित सामान पार कर दिये
जिले में लगातार बढ़ रहा है, चोरी का ग्राफ
आये दिन चोरी के मामले आते-रहते हैं, चोरों पर लगाम नही लग पा रहा है, सुने घर में चोरी होने के बाद से केन्द्रीय विद्यालय जयन्त के प्राचार्य परिवार सहित बाहर हैं, प्राचार्य दो दिन पहले इलाज कराने रायपुर गये हैं, घर में लगे ताले को तोड़कर चोर घर में घुस गये प्राचार्य के न होने से चोरों को मौका मिल गया, जिले में चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं,
चोरों ने प्राचार्य के घर में न रहने का फायदा उठाकर चोरी को अंजाम दिया है,