सिंगरौली की आवाज।
कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने किया जिला चिकित्सालय सह ट्रामा-सेन्टर का औचक निरिक्षण
सिंगरौली 11 सितम्बर-कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला जिला चिकित्सालय सह ट्रामा-सेन्टर का निरिक्षण कर बड़ा आदेश दिये हैं, कलेक्टर शुक्ला ने निर्देष दिये हंै कि अस्पताल परिसर में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जाय, मरीजों के चिकित्सा में कोई लापरवाही न बरती जाय, कलेक्टर शुक्ला ने कहा कि मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार हो, उन्होंने कहा कि रेफर प्रकिया को गम्भीरता से लिया जाय, एवं मरीजों को अस्पताल परिसर में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े,
कलेक्टर शुक्ला ने जिला चिकित्सालय में संसाधनों का जिक्र कर बोले कि प्रदेश के बड़े अस्पताल में जो संसाधन है, उससे ज्यादा संसाधन जिला चिकित्सालय में है, उन्होंने कहा कि मरीजों का अच्छा इलाज हो,
अस्पताल परिसर मेें जल्द ही किया जायेगा जन औषधी केन्द्र का शुभारम्भः- कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला
कलेक्टर शुक्ला ने अस्पताल परिसर का निरिक्षण करने के दौरान बोले कि जिला चिकत्सालय मेें जन औषधी केन्द्र का जल्द ही शुभारम्भ किया जायेगा, जिससे मरीजों को कम दर पर दवाईयां मिलेंगी।