सिंगरौली की आवाज।
एनसीएल निगाही के निजी कम्पनी में कार्य कर रहे एक सुरक्षकर्मी की हुई दर्दनाक मौत
ड्यूटि जाने के दौरान खड़े वाहन में टकराने से कपील की हुई मौत
एनसीएल की बड़ी लापरवाही आई सामने
सिंगरौली 12 सितम्बर-जिले के एनसीएल निगाही के निजी कम्पनी में कार्य कर रहे कपील की ड्यूटि जाने के दौरान खड़े वाहन में टकराने से दर्दनाक मौत हो गयी,
एनसीएल की बड़ी लापरवाही आई सामने
कपील की मौत होने से एनसीएल की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है, पिछले दिनों भी एनसीएल निगाही में एक मजदूर की मौत हो गयी थी,
एनसीएल प्रबंधन की लापरवाही से घण्टों तक घायल स्थिति में बैरियर के पास एम्बुलेन्स खड़ी रही एनसीएल प्रबंधन ने सबुत मिटाने के लिए मृतक सुरक्षाकर्मी कपील की बाईक गेट के बाहर फेंकवा दिया है, सुरक्षाकर्मी की मौत के बाद कार्य बन्द कराकर धरने पर बैठ गये हैं,
एनसीएल प्रबंधन की ओर से नही दिया जा रहा है, कोई ध्यान
आये दिन एनसीएल निगाही में दुर्घटना होती रहती है, सुरक्षाकर्मी कपील की मौत के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है, तथा एनसीएल निगाही के जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही की मांग की जा रही है,