सिंगरौली की आवाज।
गांव का नक्शा आनलाईन प्रदर्शित नही होने से गिरदावरी नही करवा पा रहे हैं, ग्राम हर्रहवा के किशान
सरकारी अमले की गलती का खामियाजाना भुगत रहे हैं, किसान सुधार कराने अधिकारी उदासीन
खसरे में त्रूटि का नही हो पा रहा है, सुधार
राजस्व विभाग की बड़ी लापरवाही आयी सामने
सिंगरौली 12 सितम्बर-जिले के सिंगरौली तहसील अन्तर्गत ग्राम हर्रहवा से राजस्व विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है, ग्राम हर्रहवा का नक्शा त्रुटि हो जाने से गांव के किसान गिरदावरी नही करवा पा रहे हैं, गांव का नक्शा आनलाईन प्रदर्शित नही हो रहा है, जमीन कहीं और है, नक्शे में कहीं और का दिखाया जा रहा है,
ग्राम हर्रहवा के किसान परेशान हैं, और पंजीयन नही करवा पा रहे हैं, हल्का पटवारी अमरीश मिश्रा ने भी मामले को गम्भीरता से नही ले रहे हैं,
खसरा सुधार कराने के लिए गांव के किसान कई बार राजस्व विभाग और प्रशासन का चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन राजस्व विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नही दे रहे हैं, जिससे ग्राम हर्रहवा के किसान खरीफ फसलों की गिरदावरी नही करवा पा रहे हैं,
राजस्व विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नही दे रहे हैं।