सिंगरौली की आवाज।
गांधी जी की विरासत बचाने के लिए सत्याग्रह
11 सितंबर दिन बुधवार
100 दिन सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन बैढ़न जय स्तंभ में दीप जलाकर किया गया शुरुआत
सिंगरौली-11 सितंबर से 19 दिसंबर तक सत्याग्रह कार्यक्रम देश के अलग-अलग जगह मनाया जा रहा है, कार्यक्रम का उद्देश्य गांधी जी की विरासत बचाने को लेकर है बैढन स्थित जयस्तंभ चौक में कार्यक्रम का आयोजन गांधीवादी विचारक अवधेश जी एवं लक्ष्मीचन्द्र दुबे जी रहे ।
कार्यक्रम के आयोजन के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश जी का कहना है कि सर्व सेवा संघ का दफ्तर वाराणसी में स्थापित था ये संघ गांधी के विरासत को लेकर प्रचार प्रसार का कार्य करती आई है लेकिन सरकार ने बीते साल सर्व सेवा संघ का दफ्तर जानबूझकर गिरा दिया जिसके विरोध में बीते 1 वर्षों से देश के विभिन्न हिस्सों में सत्याग्रह का आयोजन किया जा रहा है।
इस ऐतिहासिक बिल्डिंग को गिराने के बाद ही लोगों में आक्रोश है जिसके बाद 11 सितंबर से 19 दिसंबर तक पूरे देशभर में सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर भी गांधी के विरासत को बचाने के लिये बड़ा आंदोलन करने का फेसला किया गया। साथ ही 19 दिसंबर को वाराणसी के राजघाट पर ब़ड़ी संख्या में लोग सत्याग्रह में हिस्सा लेंगे।