सिंगरौली की आवाज।
निगाही में मानवता हुई तार-तार
2 घण्टे से घायल सुरक्षाकर्मी कपीलदेव को नही मिली कोई मदद
ड्यूटि पर जाते समय सुरक्षाकर्मी कपीलदेव की हुई मृत्यु
एनसीएल प्रबंधन पर दुर्घटनाग्रस्त बाईक को बैरियर के बाहर कर घटना को छिपाने का लगा आरोप
सिंगरौली 13 सितम्बर-एनसीएल निगाही के निजी कम्पनी में कार्य करने वाले सुरक्षाकर्मी कपीलदेव की 12 सितम्बर को रात में ड्यूटि पर जाते समय कम्पनी के गेट पर एक्सीडेन्ट होने से मृत्यु होे गयी थी, एनसीएल प्रबंधन पर आरोप है कि सुरक्षाकर्मी कपीलदेव की बाईक बैरियर के बाहर कर घटना को छिपाने की का प्रयास किया जा रहा है,
खड़ी वाहन में टकराने से एक्सीडेन्ट हो गये थे, सुरक्षाकर्मी कपीलदेव
कम्पनी के गेट समीप खड़ी वाहन में टकराने से सुरक्षाकर्मी कपीलदेव की मृत्यु हो गयी थी, मृत्यु के बाद स्थानीय लोग आक्रोश
में आकर कम्पनी के गेट के बाहर कम्पनी का कार्य बन्द कराकर धरने पर बैठ गये हैं,
एनसीएनल प्रबंधन की लापरवाही से सुरक्षाकर्मी कपीलदेव की मुत्यु हुई थी,
एनसीएल निगाही में आये दिन घटनाए होती रहती है,