सिंगरौली की आवाज।
बीपी का हवाला देकर सड़क दुर्घटना में घायल को नही किया भूगतान
मनीपाल सिगना जनरल इन्ष्योरेंस के अधिकारियों ने किया गोलमाल
सिंगरौली-सालों पुरानी पालिसी होने के बाद भी बिमितों को कम्पनी इलाज का भूगतान नही कर रही है, सड़क हादसे में घायल होने के बाद भी पुरानी बिमारी का हवाला दिया जा रहा है, पिड़ीतों का आरोप है कि उनके साथ बिमा कम्पनी के अधिकारियों ने गोलमाल किया हैं, बिमित ने सारे तथ्य दिये लेकिन नही सुन रहे हैं, बिमित को अपने खर्चे पर पूरा इलाज कराना पड़ा इलाज के बाद बिल सममिट किया तो क्लेम डिपार्टमेन्ट के अधिकारियों ने कई प्रकार की क्वेरी निकाली उसके बाद यह कहते हुए क्लेम रिजेक्ट कर दिया कि बिपी की बिमारी थी, इसलिए बिमा क्लेम नही दिया जा सकता है, बिमित का आरोप है कि एक्सीडेन्ट में बिपी का हवाला देकर जिम्मेदार
जालसाजी कर रहे हैं, वहीं कम्पनी के प्रतिनिधी से सम्पर्क किया, लेकिन कम्पनी का मदद नही मिला।