सिंगरौली की आवाज।
जाम के लिए कुख्यात चटका चैराहा बना डूब का क्षेत्र
बनने के बाद भी खोद दी गयी है, टू-लेन सड़क पर गहरे गड्ढ़े
मोरवा में सड़क की हालत है, बदहाल
सिंगरौली 13 सितम्बर-मोरवा से खनहना के बीच चटका चैराहा पर लगातार जाम लगा रहता है, खराब सड़क होने के कारण बारिश
होने से सड़क के गड्ढ़े में पानी भर जाता है, जिससे आवागमन बाधित होता है, एवं दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है,
प्रशासन की बड़ी लापरवाही से कभी भी हो सकता है, बड़ा हादसा
प्रशासन खराब सड़क पर कोई ध्यान नही दे रहा है, सड़क का निर्माण नही होने से मोरवा रोड में कभी भी बहुत बड़ा दुर्घटना घट सकती है, तथा बड़ा हादसा हो सकता है। नेशनल हाईवा सड़क होने के बाद भी निर्माण नही हो पा रहा है, मोरवा रोड में नेशनल हाईवे सड़क में अधिकतर स्थानों पर गड्ढ़ा है, जिससे कभी भी दुर्घटना होेने की आशंका बनी रहती है।
दुर्घटनाग्रस्त होेने से बचा पुलिसकर्मी
बारिष होने से मोरवा नेशनल हाईवे रोड से गुजर रहे एक पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये, पुलिसकर्मी की बाईक सड़क के बीच गड्ढ़े में जाकर बन्द हो गयी, किसी तरह पुलिसकर्मी ने बाईक को धक्का देकर गड्ढ़े से बाहर निकाले
प्रशासन की बड़ी लापरवाही कभी भी बन सकता है, बहुत बड़ा सड़क हादसा का कारण
बदहाल सड़क पर प्रशासन की ओर से भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है, कई वर्षो से मोरवा रोड में नेषनल सड़क हाईवे रोड की हालत बदतर है, लेकिन प्रशासन की ओर से निर्माण कार्य पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है, जो कभी भी एक बहुत बड़ा सड़क दुर्घटना का कारण बन सकता है,