सिंगरौली की आवाज।
ढ़ोटी निवासी अवधेश कुमार की जमीन पर पड़ोस में रहने वाली महिला ने किया अतिक्रमण
आवेदक राजस्व विभाग एवं जिला प्रशासन का कई बार लगा चुके हैं चक्कर
हल्का पटवारी ने मौका-स्थल का निरीक्षण कर अवैध कब्जे को लेकर बनाया पंचनामा
इसके बाद भी अतिक्रमण हटाने को तैयार नही है मुनीया देवी
सिंगरौली 13 सितम्बर-ढोटी निवासी अवधेश कुमार जिस पट्टे की भूमि पर 1986 से काबिज है अब उस भूमि पर पड़ोस की रहने वाली महिला मुनिया देवी ने कब्जा करना शुरू कर दिया है।
इस संबंध में हल्का पटवारी द्वारा मौका-स्थल का निरीक्षण करते हुए सीमांकन कर महिला को अतिक्रमण हटाने को कहा है, लेकिन महिला अतिक्रमण हटाने को तैयार नही है, महिला ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है, अधिकारियों के आदेश देने के बाद भी मुनीया देवी अतिक्रमण नही हटा रही है, जिससे ढ़ोटी निवासी अवधेश कुमार परेशान हैं।
अवधेश कुमार इस संबंध में कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में भी आवेदन देकर मामले का निराकरण करने के लिये गुहार लगाई है लेकिन जनसुनवाई में भी आवेदन देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।
जनसुनवाई में आवेदन देने के बाद तहसील में भी दिया आवेदन
अवधेश कुमार का कहना है की जनसुनवाई में मंगलवार को आवेदन देने के बाद भी तहसीलदार रमेश कल ने उनसे दोबारा आवेदन मांग किया जिसके बाद उन्हें दोबारा आवेदन दिया गया इसके बावजूद भी तहसीलदार ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
किसी बड़े घटना के इंतजार में है राजस्व विभाग
कुछ महीने पहले इसी ढोटी में मोतीलाल साहू के साथ मारपीट की गई थी जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी वाइट कई वर्षों से नगर निगम कलेक्ट्रेट सहित जनपद निधियां का चक्कर लगाते रहे लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई जिसके चलते मारपीट की स्थिति बन गई और मोतीलाल साहू को अपना जान गवाना पड़ा।