सिंगरौली की आवाज।
सिंगरौली-स्पीक संस्था, बैठक दिनांक 12 सितंबर 2024 समय 5:30 बजे शाम स्थान शिवधाम मंदिर बैढन में पं.डा. एन.पी.मिश्र जिलाध्यक्ष पुरोहित महासभा सिगरौली के सानिध्य में अति आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया,
सिंगरौली–सर्वप्रथम भोलेनाथ जी का पूजन अर्चन कर प्रसाद में श्रीफल, लड्डू भोलेनाथ जी को अर्पित किया गया, उक्त बैठक में विस्तृत चर्चा कर कई मुद्दे और हो रहें अन्याय पर संघर्ष के लिए प्रस्ताव पारित किया गया, वर्तमान में घटित हिन्दू धर्म के खिलाफ किये गयें अपमान जनक टिप्पणी सोसल मिडिया में दियें जाने पर आक्रोश व्याप्त है, और निंदा प्रस्ताव पारित किया गया, प्रदेश स्तरीय सम्मेलन हेतू सुझाव व चर्चा कर सम्मेलन करायें जाने के लिए सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया, सदस्य बनाने के लिए सदस्यता अभियान चला कर सदस्य बनाया जाय, अधिकारियो, कर्मचारियों के साथ हो रहें अन्याय पर संघर्ष करने के लिए विस्तृत चर्चा किया गया, माननीय कलेक्टर महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन देने के लिए सर्वसम्मत निर्णय लिया गया।
ज्वलंत मुद्दो पर विस्तृत चर्चा किया गया।आज के कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानजनक रहा।
सम्माननीय अतिथिगण
ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार शुक्ला और गुरूजन।
पंडित डा.एन.पी.मिश्र जिलाध्यक्ष पुरोहित महासभा सिगरौली।
स्पीक विचार धारा से समर्पित समाज के आदरणीय जन उपस्थित रहे, संस्था के पदाधिकारियो की उपस्थित प्रभाकर सिंह,प्रदीप कुमार चतुर्वेदी,सतीश कुमार श्रीवास्तव,नागेंद्र प्रसाद तिवारी,मधुसूदन दुबे,शशिकांत तिवारी,अरूण कुमार चतुर्वेदी,डा.शिर्वाचन शुक्ल,डी.एस.चौहान,अरूण कुमार मिश्रा,प्रवीण कुमार शुक्ला,डा.एन.पी.मिश्र,रामपती सिंह बैस,कृष्ण प्रताप सिंह,श्री नरेंद्र त्रिपाठी अनेक अधिकारियो,कर्मचारियो एवं समाज के प्रबुद्ध जन की उपस्थित रही।