सिंगरौली की आवाज।
शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुरमिटीया संकुल केन्द्र तिनगुड़ी विकास खण्ड देवसर में स्कूल में पढ़ रहे बच्चे बाल -बाल बचे
छत का प्लास्टर गिरने से स्कूली बच्चे हुए भयभीत
जिस कमरे में बच्चे पढ़ रहे उसी कमरे का हालत जर्जर
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
सिंगरौली 14 सितम्बर-जिले के देवसर तहसील अन्तर्गत गुरमिटीया गांव मेें स्कूल का छत पूरी तरह से गिरने की हालत में हैं, स्कूल के छत की हालत बदतर है, छत कभी भी गिर सकता है, और बड़ा हादसा हो सकता है, स्कूल में पढ़ रहे छात्रों का जीवन दूभर है, छात्रों में डर का माहौल है, स्कूल का छत गिरने से अध्यनरत छात्रों को जान का खतरा है, स्कूल की मरम्मत पर प्रशासन कोई ध्यान नही दे रहा है,
प्रशासन की लापरवाही कभी भी बन सकती है बहुत बड़े हादसे का कारण
स्कूल छत के जर्जर हालत पर प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नही दिया जा रहा है, जिसका खामियाजाना बच्चों को भूगतना पड़ सकता है, स्कूल का छत गिरने से बच्चों को बहुत बड़ा जनहानी हो सकता है,
पिछले दिन छत का प्लास्टर गिर जाने से बच्चे बाल-बाल बच गये, पिछले कई दिन से छत का प्लास्टर टूट गया है, जिससे कभी भी छत गिरने की सम्भावना है,
जिले के कई शासकीय स्कूलों में छत क्रैक या टूट गया है, और कभी भी छत गिर सकता है, जिससे कई छात्रों की जान जा सकती है, छत क्रैक होना या टूटना एक बहुत बड़ा खतरे का कारण है ।
प्रशासन स्कूल छत के मरम्मत पर जरा सा भी ध्यान नही दे रहा है, प्रशासन की यह लापरवाही कभी भी छात्रों के जान का खतरा बन सकती है ।