सिंगरौली की आवाज।
निगाही दुर्घटना में सुरक्षाकर्मी कपीलदेव की मौत के बाद हुआ कम्पनी के जीएम का टान्सफर
5 लोगों पर हुई एफआईआर
सिंगरौली 14 सितम्बर-एनसीएल निगाही के निजी कम्पनी में कार्य कर रहे सुरक्षाकर्मी भरूहां निवासी कपीलदेव की मौत के बाद कम्पनी के जीएम का टान्सफर हो गया है, एवं कम्पनी के 5 लोगों पर कार्यवाही हुई है,
एनसीएल प्रबंधन की लापरवाही से एक्सीडेन्ट होेने से मौत हो गयी थी सुरक्षाकर्मी कपीलदेव की
12 सितम्बर को रात में ड्यूटि जाने के दौरान कम्पनी के गेट के समीप खड़ी वाहन में टकराने से भरूहां निवासी कपीलदेव की मौत हो गयी थी, सुरक्षाकर्मी के मौत के बाद एनसीएल प्रबंधन ने उनके बाईक को बैरियर के बाहर फेंकवा दिया था, जिससे आक्रोष में आकर स्थानीय लोगों ने कम्पनी का कार्य बन्द कराकर गेट के बाहर धरने पर बैठ गये थे, उनका कहना था कि एनसीएल प्रबंधन की लापरवाही बरता जाता है, आये दुर्घटनाएं होती रहती है, पिछले दिनों एक मजदूर की मौत हो गयी थी, धरने पर बैठे लोगों ने मांग कि थी कि कम्पनी के भ्रष्ट अधिकारियों का टान्सफर होना चाहिए एवं जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही होना चाहिए, कम्पनी की ओर से सुरक्षाकर्मी कपाीलदेव के परिजनों को 10 लाख की सहायता राशि दी गयी है,
एनसीएल प्रबंधन की लापरवाही लगातार दे रही है घटना को अंजाम
एनसीएल प्रबंधन की लापरवाही से अब तक कई मजदूरों की जान जा चुकी है, लेकिन एनसीएल प्रबंधन की ओर से कोई ध्यान नही दिया जा रहा है, कम्पनी में भ्रष्ट अधिकारी जमे हुए हैं,
एनसीएल प्रबंधन लगातार घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं, एवं मजदूरों की मौत के बाद भी भ्रष्ट अधिकारी कम्पनी में जमे रहते हैं, जो एनसीएल प्रबंधन की सबसे बड़ी लापरवाही है, जो दुर्घटना का कारण बन चुकी है।