पचौर निवासी पंकज शुक्ला के आरोपों को कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज दुबे ने बताया निराधार
नौकरी लगवाने के नाम पर डेढ़ लाख रूपये लेने का झूठा आरोप लगाया पंकज शुक्लाः मनोज दुबे
सिंगरौली-14 सितम्बर जिले के पचौर निवासी पंकज शुक्ला ने कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज दुबे पर नौकरी लगवाने के नाम पर डेढ़ लाख एवं खाद-बीज का लायसेन्स दिलाने के नाम पर 3 लाख 70 हजार रूपये लेने का आरोप लगाया था, जिसको मनोज दुबे ने झूठा एवं निराधार बताते हुए कहा है कि पंकज शुक्ला ने खाद बीज का व्यापार करने के लिए 80 हजार रूपये दिये थे, जब पंकज शुक्ला खाद-बीज का सामग्री लेने गये तो कांग्रेस नेता मनोज दुबे ने बोला कि लायसेन्स लेकर आओ तो सामग्री देंगे, इसके बाद पंकज शुक्ला के लायसेन्स लेेने के लिए मना करने पर कांग्रेस नेता मनोज दुबे ने व्यापार के नाम पर लिये गये पैसे 80 हजार रूपये फोन पे के माध्यम से वापस कर दिये कांग्रेस नेता मनोज दुबे ने पंकज शुक्ला के नौकरी लगवाने के नाम पर डेढ़ लाख देने के आरोप को पूरी तरह से झूठा बताया है, उन्होंने कहा कि पंकज शुक्ला ने नौकरी लगवाने के नाम पर पैसा नही दिया है,
पंकज शुक्ला ने लगाया था ये आरोप
पहले पंकज शुुक्ला ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता मनोज दुबे ने नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे डेढ़ लाख रूपये लिये थे, 80 हजार रूपये फोन पे के माध्यम से और 70 हजार रूपये नगद दिया था, एवं खाद-बीज का लायसेन्स लेने के लिए 3 लाख 70 हजार रूपये दिये थे, उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता मनोज दुबे ने बोला था कि 15 दिन में नौकरी लगवा दूंगा लेकिन अभी तक न तो नौकरी लगी, और न ही खाद-बीज का लायसेन्स ही मिला है, जिससे पंकज शुक्ला परेषान हैं, एवं उनका कहना है कि पैसा वापस कर दें।