चितरंगी तहसील अन्तर्गत बरहटा गांव निवासी सुखसागर नाथ द्विवेदी के घर में लगी आग
घर में रखी बुलेट बाईक एवं लाखों रूपये की पाईप जलकर पूरी तरह से हुई नष्ट
सिंगरौली 14-सितम्बर-जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के बरहट गांव निवासी सुखसागर नाथ द्विवेदी के घर में आग लग गयी, जिससे घर में रखे लाखों रूपये की प्लास्टिक की पाईप एवं एक बुलेट बाईक एवं घर में रखी लकड़ी भी जलकर खाक हो गयी, अचानक आग लगी थी, आग घर में रखे भूसे में लगी थी, लेकिन आग इतना तेज थी, कि चारो तरफ फैल गयी, जिससे घर में सभी किमती सामान पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया, आग लगने से सुखसागर नाथ द्विवेदी का बहुत क्षति हुई हैं, आग कच्चे मकान में लगी थी, जिससे घर जलने का सम्भावना था, कम समय मेेें आग को नही बुझा जा सका, जिससे लाखों रूपये का सामान जलकर क्षतिग्रस्त हो गया, अचानक आग लगने से सुखसागर नाथ द्विवेदी परेशान हो गये।
लगी आग को समय पर नही बुझाया जा सका
देर रात आग लगने से समय पर बुझाने में असफल फायर बिकेट वाहन भी नही आ सकी, आनन-फानन में किसी तरह आग बुझाया गया।