सिंगरौली की आवाज।
एनसीएल ब्लाक बी गोरबी परियोजना में लगातार हो रहे दुर्घटना को लेकर जनपद सदस्य ने खान निदेशालय को लिखा पत्र
एनसीएल ब्लाक बी गोरबी परियोजना के भ्रष्ट अधिकारियों की लापरवाही से लगातार हो रही है दुर्घटना
एनसीएल ब्लाक बी गोरबी परियोजना के भ्रष्ट अधिकारियों के द्वारा मजदूरो से तय समय से अधिक समय तक कराया जाता है कार्यःजनपद सदस्य चितरंगी
सिंगरौली 16 सितम्बर-जिले में एनसीएल प्रबंधन की लापरवाही से लगातार दुर्घटना हो रही है, जिस पर एनसीएल प्रबंधन कोई ध्यान नही दे रहा है, लगातार हो रही दुर्घटना के बाद भी कम्पनी में पदस्थ भ्रष्ट अधिकारी कम्पनी में जमे हुए हैं, एनसीएल प्रबंधन के द्वारा उन भ्रष्ट अधिकारियों का ट्रान्सफर नही किया जाता है, जिस पर जनपद सदस्य चितरंगी राजेश कुमार सिंह ने खान निदेषालय को पत्र लिखकर जिले में हो स्थित एनसीएल ब्लाक बी गोरबी परियोजना में हो रही दुर्घटना पर रोक लगाने की मांग की है, उन्होंने कहा है कि एक दुर्घटना होेने के बाद लगाम लगाने के बजाय एक नये दुर्घटना को अंजाम दिया जाता है, उन्होंने पत्र लिखकर अवगत कराया कि एनसीएल ब्लाक बी गोरबी परियोजना में अब तक कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन कम्पनी में पदस्थ भ्रष्ट
अधिकारी कम्पनी में जमे रहते हैं, मृतक मजदूरो को न्याय नही मिल मिलता है, एवं मृतक मजदूरो के परिजनों की कम्पनी नही सुनती है, जदपद सदस्य ने आरोप लगाया कि एनसीएल ब्लाक बी गोरबी परियोजना के भ्रष्ट अधिकारियों की ओर से कोई लापरवाही नही बरती जा रही है।
राजेश कुमार सिंह के द्वारा खान निदेशालय को लिखा हुआ पत्र।