सिंगरौली की आवाज।
कन्टेनर एवं पिकप में पकड़ा गया किताब के मामले में बीआरसीसी चितरंगी को कलेक्टर चन्द्रषेखर शुक्ला ने किया सस्पेंड
कन्टेनर एवं पिकप में शासकीय स्कूल के किताब को रद्दी में कबाड़ियों के पास किया गया था बिक्री
सिंगरौली 16 सितम्बर-जिले में चितरंगी में शासकीय स्कूल के किताब को कन्टेनर एवं पिकप में लोड कर कबाड़ियों को बिक्री किया गया था, जिसमें चितरंगी बीआरसीसी सियाराम भारती के आदेश से शासकीय किताबों को बिक्री किया गया था, जिसके बाद मामले को गम्भीरता से लेते हुए कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने चितरंगी बीआरसीसी भारती पर बड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। ये है पूरा मामला बैढ़न पुलिस ने शासकीय स्कूल की किताब सेे भरी कन्टेनर एवं पिकप वाहन को पकड़ी थी, जिसमें चितरंगी बीआरसीसी सियाराम भारती ने पुस्तक प्रभारी को विद्यालय से पुराने सत्र एवं नये सत्र के भी किताबों को बिक्री करने का आदेष दिया था, जिसमें मामले को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने बड़ी कार्यवाही की है, उन्होंने पुस्तक प्रभारी, स्कूल के प्रधानाचार्य एवं चितरंगी बीआरसीसी को सस्पेंड कर दिया है।