सिंगरौली की आवाज।
जिला अस्पताल सह ट्रामा-सेन्टर में मिले डेंगू के मरीज
बहुत तेजी से फैल रहा है डेंगू
सिंगरौली 16 सितम्बर-जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रहा है, आये दिन जिला चिकित्सालय सह ट्रामा-सेन्टर में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, तेज बुखार एवं जोड़ो में दर्द डेंगू का लक्षण है, जिला चिकित्सालय में डेंगू के मरीज मिल हैं, तेज बुखार एवं जोड़ो में दर्द होने से डाकटरों ने डेंगू होना बताया है।
जिले में तेजी से डेंगू फैलने की है सम्भावना
जिले में डेंगू के बढ़ रहे मामलों के अनुसार जल्द ही बहुत तेजी से फैलने की सम्भावना है, जिले के कई क्षेत्रों से डेंगू के मरीज आ रहे हैं, जिससे अधिकतर क्षेत्रों में डेंगू फैल सकता है।