सिंगरौली की आवाज।
लगातार भारी बारिश होेने से टूटा पेड़
मकान गिरकर हुआ क्षतिग्रस्त
सिंगरौली 18 सितम्बर-भारी बारिश होने से जिले के कई क्षेत्रों में पेड़-पौधा गिर गया, एवं लोगों के मकान गिरकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, मकान गिरने से लोगों का जनहानी हुआ है, लगातार बारिश होने से जिले के माड़ा, चितरंगी में लोगों का कच्चा मकान गिरकर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है, जिससे लोगों की सम्पत्ति पूरी तरह से नष्ट हो गयी है।
लगातार हुई भारी बारिश से माड़ा, चितरंगी, देवसर एवं कई क्षेत्रों में लोगों के कच्चा मकान गिरने से लाखों रूपये की सम्पत्ति हुई क्षतिग्रस्त
लगातार भारी बारिश होेने से जिले के माड़ा, चितरंगी, देवसर एवं कई क्षेत्रों में लोगों के कच्चा मकान गिरने से घर में रखे लाखों रूपये की सम्पत्ति पूरी तरह से नष्ट हो गयी है, जिससे लोग परेशान हैं।
घर गिरने से बाल-बाल बचे लोग
लोगों के घर गिरने से लोगों को चोंट भी लगा है, लोग बाल-बाल बचे हैं, 3 दिन से लगातार भारी
बारिश होेने से लोगों की पूरी सम्पत्ति क्षतिग्रस्त हो गयी है।