सिंगरौली की आवाज
बारिश से ध्वस्त हुआ मकान
मासूम बालक की हुई मौत
घर के अन्य लोग हुए गम्भीर रूप से घायल
घर में छाया मातम
सिंगरौली 18 सितम्बर-जिले में तेज बारिश होने से लोगों का मकान ध्वस्त हो गया, जिससे कई लोगों की मौत हो गयी है, एवं कई लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, तेज बारिश से लोगों का घर उजड़ गया, एक ही घर के कई लोगों की मौत हो गयी एवं कई लोग बूरी तरह से घायल हो गये हैं, लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
लंघाडोल थाना अन्तर्गत भदोली गांव के सत्य प्रकाश पनिका का उजड़ा परिवार
जिले के लंघाडोल थाना अन्तर्गत भदोली गांव में सत्य प्रकाश पनिका का मकान गिर गया, जिससे उनके 8 वर्षीय पुत्र
अनीश कुमार की दबने से मौत हो गया, एवं सत्य प्रकाश एवं उनकी पत्नी को गम्भीर चोंट लगा है,
उन्हें नजदिकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत पूरी तरह से गम्भीर है। सत्य प्रकाश पनिका का पुराना कच्चा मकान गिरकर ध्वस्त हो गया, जिससे सत्य प्रकाश का परिवार उजड़ गया है।