जिला अस्पताल सह ट्रामा-सेन्टर में हुआ जन औषधी केन्द्र का हुआ शुभारम्भ
मरीजों को अस्पताल परिसर में ही मिल सकेंगी दवाईयां
सिंगरौली 18 सितम्बर-जिले में होेने वाला जन औषधी केन्द्र का शुभारम्भ कल 17 सितम्बर को हो गया है, जिससे मरीजों को मेडिकल का चक्कर नही लगाना पड़ेगा, मरीजों को अस्पताल परिसर में ही पूरी दवाई मिल सकेगी, जिससे गरीब परिवार से आये मरीज भी कम दर पर दवाई ले सकेंगे।
गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोग भी अब कम पैसे में करा सकेंगे इलाज
जिले में जन औषधी केन्द्र का शुभारम्भ होेने से जिले के गरीब एवं मध्यम परिवार के लोग भी अब सस्ते दर पर दवाई ले सकेंगे, लोगों की आर्थिक तंगी अब दवाई में बाधा नही बनेगी, जन औषधी केन्द्र का शुभारम्भ होने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सूविधा दी जायेगी।