सिंगरौली की आवाज।
सिंगरौली तहसील अन्तर्गत ग्राम हर्रहवा में तेज बारिश से लोगों का गिरा घर
ग्राम हर्रहवा में तेज बारिश से एक बार फिर लोगों की हुइ क्षति
सिंगरौली 18 सितम्बर-जिले के सिंगरौली तहसील अन्तर्गत हर्रहवा गांव में कई लोगों का घर गिरकर टूट गया, जिससे लोगों का बहुत नुकशान हुआ है, इसके पहले हर्रहवा गांव में ही रिलायन्स पावर प्लान्ट द्वारा बनाये गये ऐस डैम क्रैक होने से लोगों के घर में पानी घुस गया था, एवं लोगों की खेती पूरी तरह से नष्ट हो गयी थी, लेकिन इस बार हुई तेज बारिष से लोगों के घर भी गिर गया,
तहसीलदार प्रीति सिकरवार ने सहायता राशि देने का आदेश किया जारी
सिंगरौली तहसीलदार प्रीति सिकरवार ने लोगों का हुए नुकशान को देखते हुए कहा है कि ग्राम हर्रहवा में जिन लोगों का घर गिरकर क्षतिग्रस्त हुआ है, उनका सर्वे कराकर सर्वे के अनुसार सहायता राशि दी जायेगी ।