सिंगरौली की आवाज। लंघाडोल थाना अन्तर्गत बिन्दुल निवासी रीता बसोर को नही मिल रहा है रक्त पिड़ीत महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुटार में है भर्ती सिंगरौली 18 सितम्बर-जिले के लंघाडोल थाना अन्तर्गत बिन्दुल निवासी रीता बसोर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुटार में भर्ती है, जिन्हें रक्त की आवश्यकता है, लेकिन पिड़ीत महिला के परिजनों ने कहा कि 6 हजार पैसा देने के बाद भी रक्त नही मिल पा रहा है, जिससे पिड़ीत महिला रीता बसोर को जान का खतरा है, पिड़ीत महिला के पति रामप्यारे बसोर विकलांग हैं, उन्होंने कहा कि रक्त के लिए किसी अज्ञात व्यक्ति को पैसा दिया है, लेकिन उन्होंने कहा है कि उनकी पिड़ीत पत्नी रीता बसोर को रक्त नही मिल रहा है, रक्त नही मिलने से पिड़ीत महिला के परिजन पूरी तरह से परेशान है।
पैसा देने के बाद भी पिड़ीत महिला को नही मिला रक्त
पिड़ीत महिला रीता बसोर के विकलांग पति रामप्यारे बसोर ने कहा कि उन्होंने जिस अज्ञात व्यक्ति को पैसा दिये हैं, उस व्यक्ति का नाम भी वह नही जानते हैं।