सिंगरौली की आवाज।
खाद की अधिक कीमत लेने पर निरस्त होगा लाईसेन्स
जिला स्तरीय दल ने क्षेत्रों में संचालित उर्वरक केन्द्र का किया औचक निरीक्षण
सिंगरौली 18 सितम्बर-जिले में कई क्षेत्रों में संचालित उर्वरक केन्द्र का जिला स्तरीय दल ने जांच कर संचालको को कहा है कि अधिक कीमत लेने पर लाईसेन्स रद् कर दी जायेगी।
क्रेताओं से नही लेना है तय दर से अधिक कीमतः जिला स्तरीय टीम
जिला स्तरीय टीम ने उर्वरक केन्द्र का निरीक्षण कर संचालको को कहा कि क्रेताओं से खाद की मुल्य तय दर से अधिक नही लेना है, तय दर से अधिक कीमत लेने पर उर्वरक का लाईसेन्स रद् कर दी जायेगी।