सिंगरौली की आवाज।
ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर डिप्टी वन परिक्षेत्र अधिकारी को दिया ज्ञापन
बगदरा अभ्यरण भूमि पर अतिक्रमण हटाने की मांग
सिंगरौली 18 सितम्बर-जंगल चौकी खम्हरिया में बगदरा अभ्यरन भूमि पर अतिक्रमण कर पेड़-पौधे को काटा जा रहा है, जिससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, एवं वन्य प्राणी विलुप्त हो रहे है, ग्रामीणों ने धरना प्रदर्षन कर डिप्टी वन परिक्षेत्र अधिकारी को ज्ञापन देकर बगदरा अभ्यरन भूमि पर अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
बगदरा अभ्यरन भूमि पर वन अधिकारियों द्वारा कराया गया था अतिक्रमण
ग्रामीणों ने कहा कि बगदरा अभ्यरन भूमि पर वन अधिकारियों ने अतिक्रमण करा लिया है, जिससे वन्य प्राणी विलुप्त होने की सम्भावना है, एवं पर्यावरण पूरी तरह से प्रदूषित हो रहा है।