पुलिस अधीक्षक, श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में जिले में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर चल समारोह एवं गणेश प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम हुए शांतिपूर्ण संपन्न, पुलिस बल रहा मुस्तैद।
पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच गणेश प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम जिला सिंगरौली में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ सम्पन्न
शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिये प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी रहे भ्रमण पर
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता, जिला सिंगरौली के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा, जिला सिंगरौली के मार्गदर्शन में, समस्त अनुविभागीय अधिकारियों एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की सतत् निगरानी में जिले में शांतिपूर्ण तरीके से चल समारोह एवं गणेश प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता,जिला सिंगरौली के निर्देशानुसार समस्त संवेदनशील क्षेत्रो पर पुलिस बल तैनात रहा। गणेश प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने हेतु हाईराईज बिल्डिगों पर विशेष पुलिस बल तैनात रहे।
आज अनंत चतुर्दशी पर्व पर जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की सुनिश्चितता रही। चल समारोह, प्रतिमा विसर्जन व अन्य कार्यक्रमों में पुलिस बल तैनात रहा। विसर्जन स्थल निर्धारित किए गए थे इसी तरह मुख्यालय के अलावा जिले के अन्य क्षेत्रों की मूर्तियां नदी, क्षेत्रीय तालाबों में सुरक्षित तरीके से विसर्जित की गई। प्रतिमा विसर्जन के दौरान
सावधानी एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया गया। मूर्ति विसर्जन के पूर्व से ही विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया गया था एवं सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थी। उचित बल का प्रबंध किया गया था, स्टॉपर लगाकर सीमा चिन्हित की गई थी, सामान्यतः लोगों का प्रवेश वर्जित किया गया था। क्रेन की व्यवस्था थी जिससे मूर्ति विसर्जित की जा रही थी। इसके साथ-साथ हर विसर्जन स्थल पर बचाव दल एसडीईआरएफ टीम सुरक्षा उपकरणों एवं संसाधनों के साथ उपस्थित थी। कुशल तैराक एवं गोताखोर भी उपस्थित थे। सीसीटीवी कैमरा, एचडी वीडियो कैमरा, ड्रोन कैमरा की भी व्यवस्था थी।
जिले के समस्त क्षेत्र से शांति एवं सुरक्षित तरीके से चल समारोह संपन्न करवाया गया, यातायात व्यवस्था सक्रिय रही।
क्रमवार तरीके से सावधानी एवं सुरक्षित रूप से मूर्तियां विधि विधान के साथ विसर्जित करवाई गई।
कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला जिला सिंगरौली, पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता जिला सिंगरौली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा सहित सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भ्रमण पर रहे। शांति व सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर संबंधित को निर्देश दिए जाते रहे हैं। चल समारोह कार्यक्रम व मूर्ति विसर्जन कार्यक्रमों में समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, थाना व चौकी प्रभारी, पुलिस महिला एवं पुरुष बल, एसडीईआरएफ बल, उपस्थित रहे।