सिंगरौली की आवाज।
जिले की प्रभारी मंत्री सम्पतिया उईके को नही है डीएमफ सीएसआर फंड की जानकारी
सिंगरौली 19 सितम्बर-जिले में दो दिवसीय प्रवास पर सिंगरौली पहुंची प्रभारी मंत्री सम्पतिया उईके जब सूर्या भवन से कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची तो उनसे डीएमफ सीएसआर फंड की समस्या से अवगत कराने पर प्रभारी मंत्री उईके ने कहा कि जानकारी नही है, एवं उन्होंने कहा कि जिले में पहली बार आयी हैं, जबकि प्रभारी मंत्री का यह तीसरा दौरा है।
जिले की प्रभारी मंत्री को ही जिले की डीएमफ सीएसआर फंड की नही है जानकारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डीएमफ सीएसआर फंड सेे माईन्स एवं पावर प्लान्ट से प्रभावित क्षेत्रों में विकास कराने की योजना बनायी थी,
प्रधानमंत्री मोदी ने जिले के डीएमफ सीएसआर फंड से कम्पनीयों से प्रभावित क्षेत्रों में विकास करानी की योजना निति लागू की की थी, इसके बाद तात्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने इस योजना को बदल दी थी।
सिंगरौली विधायक ने प्रत्येक विधानसभा में विकास के लिए डीएमफ सीएसआर फंड की 50 करोड़ राशि दिलाने का किया आदेश
सिंगरौली विधायक रामनविास शाह ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में डीएमफ सीएसआर फंड की 50 करोड़ राशि विकास के लिए दिलायी जायेगी,
कम्पनियों से प्रभावित क्षेत्रों में प्रदूषण से त्रस्त है क्षेत्रवासी
कम्पनियों से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की कम्पनियों के प्रदूषण से दुर्गती हो रही है, प्रशासन कोई ध्यान नही दे रही है, न तो क्षेत्र के विधायक ही कोई ध्यान दे रहे हैं, जिससे क्षेत्र के लोग परेशान हैं।