प्रभारी मंत्री संपतिया उईके ने अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में स्व सहायता समूह की महिलाओ से किया संवाद
मै अभी भी स्व सहायता समूह की सदस्यः-प्रभारी मंत्री उईके
हमारी सरकार ने महिलाओ स्वरोजगार से मुख्यधारा में जोड़ने एवं आत्म निर्भर बनने के लिए कई योजनाए संचालित की हैः-प्रभारी मंत्री
प्रधानमंत्री के दीर्घ आयु के लिए बहने जलाए दीप :-प्रभारी मंत्री
कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
सिंगरौली 19 सितम्बर-देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में यदि महिलाओं के लिए आत्म निर्भर एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए यदि कोई कार्य किया है तो हमारे देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर आज महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने का पुनीत कार्य कर रहे है। चाहे वो स्व सहायता समूह का माध्यम हो चाहे वो लाडली बहना योजना हो महिलाओ के शासक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए योजनएं मील का पत्थर साबित हो रही है। ऐसे देश के प्रधानमंत्री के दीर्घआयु के बहने कम से कम एक दीपक जरूर जलाये। उक्त आशय का उद्गार अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में स्वच्छता में आजीविका मिशन समूह के महिलाओं के सम्मेलन के दौरान जिले की प्रभारी मंत्री संपतिया उईके द्वारा दिया गया।
बैठक के दौरान राज्यमंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग राधा सिंह, सांसद सीधी सिंगरौली डॉ. राजेश मिश्रा, विधायक सिंगरौली रामनिवास शाह, विधायक देवसर राजेन्द्र मेश्राम, विधायक सिहावल विश्वामित्र पाठक, विधायक धौहनी कुवर सिंह टेकाम, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता, वन मण्डल अधिकारी अखिल बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह, जनपद देवसर अध्यक्ष प्रणव पाठक, जनपद पंचायत चितरंगी के अध्यक्ष सिया दुलारी, पार्षद संतोष शाह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी आजीविका समूह की महिलाओं के साथ प्रभारी मंत्री ने संवाद किया, इस अवसर पर उपस्थिति अंजीविका समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुये प्रभारी मंत्री कहा की समूह में शक्ति होती है, जिससे कि वह जटिल परिस्थितियों का सामना आसानी से कर लेते हैं, इस तरह हम बहनों को अंजीविका समूह के माध्यम से एकजुट होकर कार्य करना होगा । उन्होंने स्वयं सहायता समूह के उत्पादन की प्रशंसा की और कहा कि हमें इसे बड़े स्तर पर भी पहुंचना होगा। प्र्भारी मंत्री ने स्वं सहायता समूह की बहने जो उत्पाद सामग्री बना रही हैं, उसे किस प्रकार से गति दी जाये एवं मार्केट लिंकेज कराकर उन्हें किस तरह आत्म निर्भर बनाया जाये, इसक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आजीविका समूह के माध्यम से जिले के कुपोषित बच्चों के दर को कम किया जा सकता है। इसके तहत प्रशासन आजीविका समूह को उचित प्रशिक्षण दिलाये जिसके तहत समूह द्वारा निर्मित पोषण आहार बच्चों को उपलब्ध कराया जा सके, इस पहल से समूह की महिलाओं को नया रोजगार भी मिल सकेगा।
उन्होंने आजीविका समूह से अपील की, वह स्वच्छता अभियान में अपने क्षेत्रों के विद्यालयों , अस्पतालों ,आदि सार्वजनिक स्थलों में श्रमदान के द्वारा अपना-अपना योगदान दें। अपने गांव क्षेत्र में प्लास्टिक कचरो की मात्रा कम करें, एवं सभी कचरो को सुखे एवं गीले कचरे में विभाजित कर कूड़ा गाड़ी में जमा करें। प्रभारी मंत्री ने उपस्थित स्व सहायता समूह की महिलाओ को प्रेरित करते हुये अवगत कराया कि मंडला जिले में अभी 16 हजार से अधिक स्व सहायता समूह संचालित है, जिसमें 11 हजार से अधिक समूह जिले की विभिन्न गतिविधियो में अपना योगदान दे रहे। सिंगरौली जिले में आने वाले वर्षो में अधिक से अधिक स्व सहायता समूह गठित कर महिलाओं को आत्म निर्भर बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि हम सबके लाडले भैया प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा लाडली बहना योजना के तहत जहा महिलाओ को लाभ प्रदान कराया जा रहा है, वहीं केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के आर्थिक विकास के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है।
समारोह के दौरान सिंगरौली विधानसभा के विधायक रामनिवास शाह के द्वारा प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास सहित जन प्रतिनिधियो का स्वागत करते हुये सिंगरौली विधानसभा में महिला स्व सहायता समूहो के गठन आदि के संबंध में अवगत कराया गया। समारोह के दौरान कलेक्टर द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री सहित जन प्रतिनिधियों के द्वारा स्व सहायता समूह के द्वारा निर्मित सामग्री का अवलोकन किया गया, एवं खुशी जाहिर की गई। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम सृजन वर्मा, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा सहित स्व सहायता समूह की बहने उपस्थित रही।