प्रभारी मंत्री ने एकलव्य विद्यालय के छात्र-छात्रों के साथ किया संवाद’
विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान को भी करें ग्रहण :- संपतिया उईके
सिंगरौली 20 सितम्बर-विद्यार्थी को जागरूक बनने में शिक्षा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, वही व्यावहारिक गुण विद्यार्थी को जीवन में एक सफल इंसान बनाता है हमें शिक्षा के साथ-साथ कौशल को भी बढ़ावा देना होगा, इस आशय का संदेश सिंगरौली जिले की प्रभारी मंत्री सम्पत्तिया उईके ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बरगवां में आयोजित छात्र संवाद कार्यक्रम के दौरान दिया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी भाग्यशाली हैं, जिन्हें अच्छे विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिल रहा है, हमें देश के वर्तमान राष्ट्रपति के जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है जिन्होंने कमी, अभाव में भी शिक्षा को ग्रहण कर अपने जीवन में अग्रसर रहते हुए इस बड़े पद को हासिल किया। शिक्षा से प्राप्त ज्ञान हमारा साथ कभी नहीं छोड़ता, और इसे कोई हमसे छीन भी नहीं सकता। हमें अपने जीवन में किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान को भी ग्रहण करने की आवश्यकता है, जिससे कि हम एक बेहतर इंसान बन सके। बदलते समय के साथ-साथ हमें भी शिक्षा की मानसिकता को बदलना होगा हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के कौशल का भी विकास हो सके। इस कार्य के लिए शिक्षक अपने कर्तव्यों का पूरी तरह पालन करें और भविष्य के पीढ़ी को सही मार्ग में अग्रसर करें। इस अवसर पर सांसद सीधी सिंगरौली डॉ. राजेश मिश्रा, देवसर विधानसभा के विधायक राजेन्द्र मेश्राम, सिंगरौली विधानसभा के विधायक रामनिवास शाह, सिहावल विधानसभा के विधायक विश्वामित्र पाठक, नगर परिषद बरगवा की अध्यक्ष प्रमिला वर्मा, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता,भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता विद्यालय के छात्र-छात्रा एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।