सिंगरौली की आवाज।
कचनी में इलेवन कम्पनी में कार्य कर रहे अतुल पटेल एवं सतीश जायसवाल के साथ हुई बड़ी धोखाधड़ी
धोखाधड़ी का मामला आया सामने
एफआईआर दर्ज होेने के बाद भी अभी तक नही हुई आरोपी की गिरफ्तारी
जिला न्यायालय एवं उच्च न्यायालय से खारिज हो गयी है जमानत याचिका
सिंगरौली 21 सितम्बर-जिले के कचनी में इलेवन कम्पनी में कार्य कर रहे अतुल सिंह पटेल एवं सतीश जायसवाल के साथ उनके कम्पनी के डायरेक्टर मानव सिंह
विशाल ने उनसे कहा कि तुम लोग एक मषीन लो कम्पनी में चलेगी, इसके बाद अतुल सिंह एवं सतीश जायसवाल दोनों लोगों ने मानव सिंह विशाल को मशीन फाईनेन्स कराकर दे दिया। इसके बाद मानव सिंह विशाल मशीन
को रीवा ले गया, रीवा में मशीन कुछ दिन चलाने के बाद इन्दौर ले गया इसके बाद महाराष्ट्र लेकर चला गया। मानव सिंह विशाल ने 3 महीने तक मशीन का किस्त दिया, महाराष्ट में जाकर मानव सिंह ने मशीन से जीपीएस सिस्टम निकाल दिया, जिससे कम्पनी के डायरेक्टर मानव सिंह विशाल से अतुल सिंह पटेल एवं सतीश जायसवाल का सम्पर्क पूरी तरह से टूट गया।
अतुल एवं सतीश जायसवाल ने 14 जुलाई 2023 को थाना बैढ़न में आवेदन देकर आरोपी पर दर्ज कराया एफआईआर,
अतुल एवं सतीश जायसवाल ने 14 जुलाई 2023 को बैढ़न थाने में आवेदन देकर आरोपी पर एफआईआर दर्ज कराया, उन्होंने कहा कि अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई है, उन्होंने कहा कि जब पुलिस आरोपी को पकड़ने जाती है तो आरोपी फरार हो जाता है, आरोपी की जमानत याचिका जिला न्यायालय बैढ़न एवं उच्च न्यायालय जबलपुर से खारिज हो गयी है।
बैंक से आ रही है रिकवरी
उन्होंने कहा कि बैंक से रिकवरी आ रही है, जिससे अतुल पटेल एवं सतीश जायसवाल दोनो लोग परेशान हैं।