तीन ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार कर निलम्बित रही सचिव के कारनामों की नही हो रही है जांच ,मामला डिग्घी पंचायत का
डिग्घी पंचायत सचिव देव कुमारी शाह के भ्रष्टाचार का मामला आया सामने
ग्रामीणों ने सचिव पर भ्रष्टाचार का लगाया बड़ा आरोप
सिंगरौली-21 सितम्बर-जनपद पंचायत बैढ़न के ग्राम पंचायत क्षेत्र डिग्घी में पदस्थ विवादापस्त सचिव देवकुमारी शाह के द्वारा किये गये गबन भ्रष्टाचार की शिकायत की जांच वर्ष 2023 से अभी तक लम्बित है, गौरतलब है की पंचायत ग्रामीण विकास विभाग की अपर सचिव शोभा निकुंज तथा संचालक पंचायत राज संचनालय भोपाल केदार सिंह के आदेश का भी असर जिला पंचायत तथा जनपद पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों तक नहीं हो पा रहा है।
ग्रामीणों ने सचिव देव कुमारी शाह के विरूद्ध गबन खयानत बिना कार्य कराये राशि अपने स्वयं के फर्म के आहरित किए जाने के गम्भीर आरोपों के जांच हेतु भोपाल से दिनांक 6 सितंबर 2023 तथा 30 अक्टूबर 2023 को संचालक डा. केदार सिंह रीवा संभाग के आयुक्त को पत्र लिखकर बिन्दुवार शिकायत की जांच के लिए संयुक्त आयुक्त रीवा से जांच करवाये जाने हेतु पत्र लिखा, उक्त शिकायत के संबंध में जांच का पत्र जिला पंचायत सिंगरौली तथा जनपद पंचायत बैढ़न आया, लेकिन सचिव तथा उसके पति के राजनीतिक पकड़ के कारण एक वर्ष से ऊपर व्यतीत हो जाने के बाद भी आज तक जांच नही हो सकी।
पुनः ग्रामीण जनों तथा पंचों ने पुनः कलेक्टर महोदय के जन सुनवाई तथा जिला पंचायत तथा जनपद पंचायत के अधिकारियों से मिलकर पुनः आवेदन देकर शिकायत की जांच कराये जाने हेतु अनुरोध किया है, लेकिन आज तक उस संबंध में जांच नही की जा रही है। ग्रामीणों ने लिखित आवेदन में बताया कि सचिव द्वारा मृत आदिवासी के नाम पर अवैध रूप से राशि आहरण किया गया था जिस पर आपराधिक प्रकरण सरपंच पर कायम हुआ था व सचिव पैसे के बल पर बच गई थी।
ग्रामीणों ने कहा कि रीवा कमिश्नर न्यायालय या हाईकोर्ट से स्थगन प्राप्त कर नौकरी कर रही है, जिसका प्रकरण आज भी चल रहा है, वही डिग्घी के पूर्व वह ग्राम पंचायत पौड़ी नौगई में पदस्थ रही थी, उनकी नियुक्ति में भारी अनिमियता हुई थी, जिसकी जांच भी चल रही है, तथा भ्रष्टाचार के कारण वह देवरी ,गड़ेरिया,चिनगी टोला में पदस्थ रही थी, उन सभी पंचायतों में भारी भ्रष्टाचार गबन के आरोपों के कारण निलम्बित रही है, वर्तमान में डिग्घी पंचायत में इनके द्वारा कई निर्माण कार्य घटिया रूप से करवाया गया है, जिसमे कई कार्य स्थल पर नहीं पाए गए, जबकि राशि आहरित कर ली गई है और बना हुआ चेक डैम व पुलिया पहली ही बरसात में बह गई हैं।
इतना ही नहीं इनके द्वारा अपना सारा कार्य पंचायत तथा जिला जनपद में अपने पति से करवाया जाता है, पंचायत भवन तथा क्षेत्र में कभी नही जाती है, अधिकारियों के जाने पर उनका कार्य उनके पति करते है, अपने राजनीतिक पकड़ के कारण उनके द्वारा कई भ्रष्टाचार तथा मनमानी की जा रही है, ग्रामीणों ने मध्यप्रदेश सरकार तथा जिला कलेक्टर सिंगरौली, जिला पंचायत सिंगरौली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मांग किया है कि सचिव को तत्काल डिग्घी पंचायत से हटाकर उनके विरुद्ध ग्रामीणों के शिकायत की बिंदूवार जांच कराकर निलम्बित किया जाय, ग्रामीणों ने कहा है की अगर 15 दिन के अंदर कार्यवाही नही हुई तो हम सब ग्रामवासी जनपद पंचायत व जिला पंचायत का घेराव करेंगे।
ग्रामीणों ने स्थल पंचनामा बनाकर किया ये मांग
ग्रामीणों ने स्थल पंचनामा बनाकर कहा कि सरपंच सुरसतिया देवी एवं सचिव देव कुमारी ने 18 माह पूर्व घटिया चेक पुल का निर्माण कराकर भ्रष्टाचार किया है, कार्य प्रगति के समय ही उन्होंने शिकायत किया था, लेकिन ग्रामीणों ने कहा कि एक माह बाद सरपंच एवं सचिव के द्वारा बनाया गया चेक पुल टुटकर बह गया, सरपंच एवं सचिव के द्वारा भ्रष्टचार कर बनाये गये घटिया चेक पुल के कारण दिनांक 02.08.2024 को स्कूलसे घर आते समय एक बच्चे की सायकल बह गयी थी, कई घटनाएं हो चुकी है, लेकिन ग्रामीणों ने कहा कि जिला पंचायत सिंगरौली एवं जनपद पंचायत बैढ़न के अधिकारियों के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।, ग्रामीणों ने कहा कि सरपंच एवं सचिव ने घटिया चेक पुल के निर्माण कार्य में में 12 लाख का भ्रष्टाचार किया है, जिसका ग्रामीणजनों ने सचिव के भ्रष्टाचार के कारनामों की जांच की मांग की है।