सिंगरौली की आवाज।
जयन्त पुलिस ने अवैध बोल्डर लोड़ कर परिवहन करते हुए दो टैक्टरो को किया जब्त
सिंगरौली-पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पी०एस०परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी की सतत् निगरानी में चौकी प्रभारी जयंत अभिषेक पाण्डेय अवैध बोल्डर लोड़ कर परिवहन करने वाले दो ट्रैक्टरो को किया गया जब्त ।
विगत कुछ दिनो से अवैध बोल्डर परिवहन करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक सिंगरौली की ओर प्राप्त हो रही थी, जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक टीम चौकी प्रभारी जयन्त अभिषेक पाण्डेय के नेतृत्व में गठित की जाकर अवैध बोल्डर लोड़कर परिवहन करने वालो दो ट्रैक्टरो पर की गयी कार्यवाही।
आज दिनांक 22-09-2024 को प्रातः मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो स्वराज ट्रैक्टर एम.पी.66ए 2365 एवं एम. पी.66ए 3680 अवैध रूप से बोल्डर लोड़ कर सीएचपी तरफ से बस पड़ाव जयन्त तरफ आ रहे है, जिसे हमराह स्टॉफ के घेराबंदी किया गया, जो बस पड़ाव तरफ दो नीले रंग का ट्रैक्टर ट्राली में ढोका लोडकर आते दिखे, जिन्हे रोककर उनके चालको से ट्रैक्टर में लोड़ बोल्डर के संबंध में कागजात चाहा गया, जो ट्रैक्टर एम.पी.66ए 3680 के चालक अपना नाम संतोष कुमार पनिका पिता रामसेवक पनिका उम्र 27 वर्ष निवासी दार थाना चितरंगी हाल-पता बनौली चौकी जयन्त थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली (म०प्र०) बताया तथा वाहन चालक-एम.पी. 662368 का चालक अपना नाम धर्मेन्द्र खैरवार पिता जयश्री प्रसाद खैरवार उम्र-20 वर्ष निवासी हर्रई पूर्व थाना बैढन जिला सिंगरौली (म०प्र०) का रहना बताये तथा दोनो चालको द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया, जिस पर उक्त दोनो ट्रैक्टरो मय खनिज बोल्डर को जब्त किया गया, एवं जब्तशुदा ट्रैक्टर को लेकर वापस चौकी आये, तथा चौकी पर पृथक-पृथक अपराध धारा 303 (2), 317 (5) बीएनएस, एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया है।
कार्यवाही में इनकी रही सराहनीय भूमिका
सराहनिय भूमिका – चौकी प्रभारी जयंत उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि श्यामबिहारी द्विवेदी, उत्तम सिंह, सउनि राजवर्धन सिंह, प्र०आर०-कुनाल सिंह, सुनील मिश्रा, आर०-दीपक यादव, महेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।