सिंगरौली की आवाज।
आयुष्मान कार्ड से अब 81 वर्षीय सुन्दर लाल शाह का होगा 5 लाख तक का निःशुल्क ईलाज
आयुष्मान कार्ड पाकर खिल उठा सुन्दर लाल शाह एवं चमेली देवी का चेहरा
सिंगरौली 23 सितम्बर 2024-देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा नारिको को 5 लाख तक निःशुल्क इलाज की सौगात दी गई है, जिससे आयुष्मान कार्डधारियो को देश के किसी भी चिकित्सालय में 5 लाख तक का निःशुल्क ईलाज करा सकते हैं, लेकिन पहले इस योजना का लाभ 60 वर्ष तक के आयु के नागरिकों को मिलता था, लेकिन अब प्रधानमंत्री जी के द्वारा उम्र की बध्यता को समाप्त कर दिया गया है।
सिंगरौली जिले के निवासी 81 वर्षीय सुन्दर लाल शाह एवं 65 वर्षीय चमेली देवी की उम्र अधिक होने से इनको योजना का लाभ पहले नही मिल पा रहा है, लेकिन प्रधामंत्री की दूर दृष्टि का परिणाम है कि अब दोनो बुजुर्ग बिमारी की हालत में 5 लाख तक का निःशुल्क ईलाज करा सकते है। आयुष्मान कार्ड बनने पर सुन्दर लाल शाह एवं चमेली ने कहा कि सरकार हम बुजुर्गो का कितना ख्याल करती हैं, हम कल्पना भी नही कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि बढ़ती उम्र में बीमारियो का होना आम बात है, हम गरीब लोग अपनी बिमारी का समुचित इसके लिए हम अपने प्रधानमंत्री जी का दिल से आभार व्यक्त करते हैं। ईलाज कराने में समर्थ नही थे, लेकिन आज मोदी जी ने हमे जो आयुष्मान कार्ड की सौगात दी है। इसके लि, हम अपने प्रधानमंत्री जी का दिल से आभार व्यक्त करते हैं।