सिंगरौली की आवाज।
सड़क हादसे में बाईक सवार युवक गम्भीर रूप से हुआ घायल
घायल युवक को डायल 100 पुलिस ने कराया भर्ती
सिंगरौली 24 सितम्बर-जिले में सरई तहसील अन्तर्गत कोल्हुआ गांव में तिराहे के पास सड़क हादसे के पास गन्नई निवासी 30 वर्षीय युवक शिवलाल बियार ने कोल्हुआ गांव में तिराहे पर घायल अवस्था में पड़ा था, राहगिरों ने देखा तो डायल 100 पुलिस को बुलाया पुलिस ने मौके पर आकर घायल शिवलाल को प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र में भर्ती कराया है। तिनगुड़ी चौकी प्रभारी आरके वर्मा ने कहा कि घायल युवक की पहचान हो गई है, घायल युवक का उपचार कराया जा रहा है।
घटना सोमवार रात की है घायल
घटना सोमवार रात की है, कोल्हुआ तिराहे पर युवक की बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, युवक को गम्भीर चोंट आयी थी, राहगिरों ने घायल अवस्था में पड़ा देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर मौके पर पहुंचकर घायल युवक को प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र सरई में भर्ती कराया जहां युवक का उपचार जारी है।