सिंगरौली की आवाज।
केन्द्र सरकार के द्वारा प्रस्तावित नये कानूनों के खिलाफ एनसीएल के कोयला क्षेत्रों में श्रमिकों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन
सिंगरौली 24 सितम्बर-केन्द्र सरकार 44 श्रम कानूनों को बदलकर 4 नये श्रम कानून लागू किया है, जिससे आक्रोश में आकर एमपी-यूपी सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित एनसीएल के श्रमिकों ने एकत्रित होकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया है, केन्द्र सरकार के नये श्रम कानून लागू करने से जिले भर के श्रमिकों ने धरने पर बैठकर जमकर हंगामा किया है।
नये श्रम कानून लागू करने से श्रमिकों में है आक्रोश
केन्द्र सरकार के नये श्रम कानून लागू करने से श्रमिकों में आक्रोश है, केन्द्र सरकार नये श्रम कानून लागू करके श्रमिकों का हक-अधिकार मारना चाहती है।
काला दिवस मनाकर श्रमिकों ने जमकर किया हंगामा
श्रमिकों ने काला दिवस मनाकर केन्द्र सरकार के नये श्रम कानून के विरोध में जमकर हंगामा किया है, श्रमिकों ने कहा कि सरकार हम लोगों का अधिकार पूरी तरह से छिनना चाहती है।
विरोध प्रदर्शन कर श्रमिकों ने की ये मांग
श्रमिकों ने विरोध प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार से मांग किया है कि सरकार नये कानूनों को वापस ले, यदि वापस नही लेती है तो पूरे देश में विरोध प्रदर्शन र्किया जायेगा।