सिंगरौली से बड़ी खबर

सिंगरौली से बड़ी खबर एनसीएल झिंगुरदा परियोजना में कलिंगा कंपनी की मनमानी — ओवरलोडिंग और अवैध कोयला उत्खनन, परिवहन का खेल जारी

सिंगरौली से बड़ी खबर

एनसीएल झिंगुरदा परियोजना में कलिंगा कंपनी की मनमानी — ओवरलोडिंग और अवैध कोयला उत्खनन, परिवहन का खेल जारी!

सिंगरौली से रिपोर्ट

एनसीएल (Northern Coalfields Limited) की झिंगुरदा परियोजना में कार्यरत कलिंगा कमर्शियल कॉरपोरेशन लिमिटेड (KCCL) पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं।
सूत्रों के अनुसार, कंपनी से जुड़े विकास मिश्रा और आशीष चौबे द्वारा नियमों को पूरी तरह ताक पर रखकर ओवरलोडिंग, अवैध मिट्टी ढुलाई और कोयला परिवहन का कार्य किया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, होलपैक सावेल के स्थान पर टिपर और पीसी मशीनों से कोयले की अवैध ढुलाई कराई जा रही है। यानि जो काम एनसीएल को करना चाहिए वो अब कलिंगा कर रही है। इस व्यापक खेल में एनसीएल प्रबंधन की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है।

जानकारी के मुताबिक, झिंगुरदा खदान क्षेत्र में टिपर वाहनों से ओवरलोड मिट्टी

Related Articles

Back to top button