सिंगरौली से बड़ी खबर
सिंगरौली से बड़ी खबर सिंगरौली में आज आयोजित रोजगार मेले में भारी भीड़ देखने को मिली। कलेक्ट्रेट परिसर के पास स्थित रोजगार कार्यालय में सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा। हज़ारों युवा रोजगार की उम्मीद लेकर पहुंचे
सिंगरौली से बड़ी खबर
सिंगरौली में आज आयोजित रोजगार मेले में भारी भीड़ देखने को मिली।
कलेक्ट्रेट परिसर के पास स्थित रोजगार कार्यालय में सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा।
हज़ारों युवा रोजगार की उम्मीद लेकर पहुंचे लेकिन ज्यादातर को अप्रेंटिसशिप के ही अवसर मिले।
युवाओं का कहना है कि उन्हें स्थायी नौकरी की उम्मीद थी, मगर अधिकतर कंपनियों ने ट्रेनिंग या अप्रेंटिस के पद ही निकाले।
कई उम्मीदवारों ने अफसोस जताते हुए कहा कि हर बार रोजगार मेले का नाम तो बड़ा होता है, पर नौकरी के अवसर बेहद सीमित मिलते हैं।रोजगार विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस मेले में विभिन्न कंपनियाँ शामिल हुई हैं और युवाओं को प्रशिक्षण के साथ भविष्य में स्थायी रोजगार का अवसर मिलेगा।
हालांकि, युवाओं का ग़ुस्सा साफ़ झलक रहा था उनका कहना है कि केवल प्रशिक्षण से पेट नहीं भरता, उन्हें पक्की नौकरी चा





