मध्य प्रदेश

ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन के दिशा परिवर्तन को लेकर राज्यसभा में आवाज़ तेज़, जाँच की मांग

सीधी क्षेत्र के बीजेपी राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने जाँच की माँग की

ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन परियोजना का मामला बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने सदन में कहा कि यह बहुत ही पुरानी परियोजना है किसका रेलखंड पहले सीधी से सिंगरौली रूट सीधी से बरगवां किया गया था बाद में इसको परिवर्तित करके सीधी से गोंदवाली कर दिया गया इस रूट परिवर्तन के कारण क्या है क्या इससे लागत बढ़ी है या घटी है अगर बड़ी है तो इसके लिए जिम्मेवार कौन हैं.. आगे उन्होंने इस परियोजना के जाँच की भी माँग की है।

अजय प्रताप सिंह (बीजेपी नेता )मध्य प्रदेश

यह प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश का है और मूल प्रश्न से कोई लगाव नहीं है लेकिन यह प्रोजेक्ट सीधी,सतना,रीवा,सिंगरौली यह 1 लंबी रेल लाइन है 541 किलोमीटर की इसका एलाइनमेंट (रूट)जरूरतों के हिसाब से और बढ़ते इंडस्ट्रीज व पैसेंजर की जो रिक्वायरमेंट्स है और राज्य सरकार के साथ चर्चा करके एलाइनमेंट बीच में परवर्तित किया गया जिसके कारण लागत भी बड़ी लेकिन इस प्रोजेक्ट की प्रोसेस बहुत अच्छी है और इस वर्ष जो रिकॉर्ड एलोकेशन किया गया है मध्यप्रदेश के लिए इस रिकॉर्ड लोकेशन के वजह से इस प्रोजेक्ट में प्रोसेस और भी तेजी से बढ़ेगी और इसमें कहीं भी दिक्कत आती है तो मान्यवर सांसद महोदय हम से संपर्क कर सकते हैं किसी भी समय इसका समाधान किया जाएगा।

Related posts

लोकायुक्त ने बैढ़न कोतवाली थाने में पदस्थ ASI डीआर सिंह को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Singrauli Ki Awaz