सिंगरौली जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है

सिंगरौली जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है... कोतवाली थाना क्षेत्र के खुटार चौकी अंतर्गत चितरवई कला गांव में एक मासूम बच्ची की झटका मशीन से करंट लगने से मौत हो गई है

सिंगरौली जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है…

कोतवाली थाना क्षेत्र के खुटार चौकी अंतर्गत चितरवई कला गांव में एक मासूम बच्ची की झटका मशीन से करंट लगने से मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि गांव के ही सीताराम बियार की नातिन घर के पास खेल रही थी,
तभी गलती से झटका मशीन में करंट लग गया
और मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही खुटार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची,
हालात का जायजा लिया और परिजनों से पूछताछ की।
गांव के लोगों के मुताबिक,
यह झटका मशीन घर की सीधी बिजली से जोड़ी गई थी,
जो कि पूरी तरह अवैध और जानलेवा तरीका है।
हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है,
परिजन गहरे सदमे में हैं,
और लोग अब इन झटका तारों पर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ये कोई पहला मामला नहीं है
सिंगरौली के ग्रामीण इलाकों में इस तरह की झटका मशीनें
अक्सर हादसों का कारण बन रही हैं।

Related Articles

Back to top button