छात्रवृत्ति के लंबित प्रकरणो का शत प्रतिशत करे निराकरणः-कलेक्टर

मेधावी छात्रो को जिले में ही प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपलंब्ध कराये कोचिंग क्लासेंसः-गौरव बैनल

छात्रवृत्ति के लंबित प्रकरणो का शत प्रतिशत करे निराकरणः-कलेक्टर

सिंगरौली / छात्र छात्राओ के कोई भी छात्रवृत्ति से संबंधित लंबित प्रकरण न रहे यदि लंबित प्रकरण है तो उन्हे शीघ्र परीक्षण कर छात्रो को छात्रवृत्ति से कराये लाभान्वित उक्त आशय का निर्देश शिक्षा विभाग के बैठक के दौरान कलेक्टर श्री गौरव बैनल के द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारी को दिया गया। कलेक्टर श्री बैनल के अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिले में संचालित शासकीय हाई स्कूल एवं मीडिल तथा प्राथमिक विद्यालयों की जानकारी ली एवं छात्रो के प्रवेश संख्या प्राथमिक से लेकर मीडिल तक साथ ही छात्रो को प्रदान किए जाने वाली छात्रवृत्ति के साथ साथ स्कूटी वितरण, सायकल वितरण,गणवेश वितरण, पुस्तक वितरण की जानकारी ली गई।

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी को निर्देश दिए कि जो भी छात्रवृत्ति के लंबित प्रकरण है उनका निराकरण करने हेतु संबंधित विद्यालयो में शिविरो का आयोजन किया जायें जिसके माध्यम से छात्र छुटे गये महत्वूपर्ण दस्तावेजो को जमा कर छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त कर सके। साथ ही जिन विद्यालयों के छात्रो को स्कूटी वितरण, सायकल वितरण या पुस्तक वितरण गणवेश वितरण नही हो पाया है ऐसे विद्यालयों में शीघ्र वितरण किया जायें। सभी विद्यालय समय पर संचालित हो एवं शिक्षक निर्धारित समय पर उपस्थित रहे एपीसी विद्यालयों का निरीक्षण करते रहे साथ ही समय समय पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी भी अपने स्तर से भी विद्यालयों का निरीक्षण करे। पठन पाठन में किसी भी प्रकार की कमी नही होनी चाहिए। कलेक्टर ने विगत वर्ष के हाई स्कूल, हायरसेकन्ड्री एवं मीडिल के परीक्षा फलो की जानकारी लेने के बाद निर्देश दिए इस वर्ष का टारगेट 95 प्रतिशत निर्धारित किया जा रहा है इस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु विद्यालयो में बेहतरीन पाठन पाठन का कार्य हो। कमजोर बच्चो के लिए अतिरिक्त क्लास लिया जाये ताकि ये भी बच्चे परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सके

Related Articles

Back to top button