मुहिम – मनीष को बचाना है, कैंसर को हराना है
सिंगरौली की आवाज.कॉम (वेबडेस्क)
बीते 1 साल से मुंह और गाल के कैंसर से जूझ रहे सिंगरौली बैढ़न के मनीष नामदेव को एक बार फिर से जिंदगी जीने की उम्मीद दिखाई दे रही है क्योंकि 3 दिन पहले तक मनीष को कोई उम्मीद नहीं थी कि उनका अब कोई सहारा बन पायेगा क्योंकि बीते 1 साल से मनीष नागपुर में उपचार करवा रहे थे जहां उनका 20 लाख रुपये तक खर्च हुआ पत्नी ने घर के सामान और अपने सारे जेवरात बेच दिया इसलिए की मनीष ठीक हो जाये अब मनीष के पास कोई सहारा नहीं बचा है।

मनीष के पड़ोसी बताते हैं कि मनीष के घर की हालत ऐसी हो चुकी है की घर मे 2 वक्त का खाने तक के लिये पैसे नहीं है, हालात ऐसे हो गये थे कि 3 दिन पहले मनीष की पत्नी किसी पड़ोसी से 1 हजार रुपये उधार मांगने गई थी लेकिन पड़ोसी ने ये कहकर मना कर दिया कि उनकी भी हालात ठीक नही है, पति को इलाज की और घर मे खाने के इंतजाम की चिंता मनीष के घरवालों को कमजोर कर रहा था, जिसके बाद हमने अपने facebook account journalist atul पर मुहिम शुरू की
‘मनीष को बचाना है, कैंसर को हराना है” इसके तुरंत बाद से मदद करने वाले

लोगों ने इसे मुहिम बना दिया , जिसके चलते न सिर्फ मनीष के घर की स्थिति सुधरी बल्कि उम्मीद टूट चुके परिवार को भरोसा दिलाया की मनीष का उपचार बेहतर होगा …
सिंगरौली के लोगों की मदद के चलते मनीष आज मुंबई की टाटा मेमोरियल अस्पताल में पहुँचे गये है जहां वे इलाज करवाएंगे …
मनीष के परिवार ने जिला कलेक्टर को आवेदन दिया था कि उनकी स्थिति बेहद कमजोर है उनकी मदद की जाए जिला कलेक्टर ने भी मदद के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की। सिर्फ रेडक्रॉस के माध्यम से 15 हजार रुपये ही कलेक्टर ने मदद कराई , जबकि विधायक , सांसद ने अबतक मनीष की मदद के लिये हाथ नही बढ़ाया , कलेक्टर राजीव रंजन मीना चाहते तो स्थानीय कंपनियों से भी मदद करवा सकते थे और राज्य शासन को भी मदद के लिए प्रस्ताव भेज सकते थे लेकिन मनीष के आवेदन के बाद भी कलेक्टर ने कोई पहल नहीं की
सिंगरौली वासियों ने मनीष की मदद लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया , और यही कारण है कि मनीष को आज टाटा मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया है वहां सिंगरौली के दो युवा खुटार के शिवम शाह और काम तियरा के कमलेश यादव मनीष की मदद अस्पताल में कर रहे हैं ।

मनीष को बचाना है ,कैंसर को हराना है मुहिम का हिस्सा बन चुकी सिंगरौली के आम नागरिको की तरह जनप्रतिनिधि, स्थानीय कंपनी और सरकार से singrulikiawaz.com न्यूज की अपील है कि मनीष की मदद आप सभी के द्वारा किया जाये जिससे मनीष की जान बचाई जा सके।
(मनीष का फ़ोन पे और कालिंग नंबर
9977509528 है।
और खाता संख्या की पासबुक कॉपी भी नीचे दिया गया है। कृपया आप सभी अपने सामर्थ्य के हिसाब से सहयोग करें।
कृपया इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोग शेयर करें और लोगों से मनीष की जिंदगी बचाने के लिये अपील करें।
Banking Name – manish kumar namdev
Account number- 395102010718992
IFSC CODE- UBIN0539511
Branch- waidhan
MO – 9977509528